भारत को जख्म देने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को ICC ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवार्ड के लिया चुना

मुंबई
आईसीसी ने नवंबर महीने के लिए प्‍लेयर ऑफ मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को चुना है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हेड ट्रैविस हेड ने शतक लगाते हुए भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विश्‍व विजेता का ताज पहनाया था।

हेड ने शमी-मैक्सवेल को पछाड़ा

अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से ट्रेविस हेड को बड़ा अवॉर्ड मिला है. आईसीसी ने ट्रेविस हेड को नवंबर 2023 के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है. हेड ने भारत के मोहम्मद शमी और हमवतन ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ा. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. वहीं शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. 

हेड ने अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'पिछले 12 महीने काफी अविश्वसनीय रहे हैं, जिसका हिस्सा बनना वास्तव में सौभाग्य की बात है. जिस तरह से हमने घरेलू सीजन में खेला है… उसका श्रेय पैट, खिलाड़ियों और स्टाफ को जाता है. मैं भाग्यशाली था कि मेरा हाथ टूटने के बाद भी उन्होंने विश्व कप के लिए मुझ पर भरोसा बनाए रखा.'

हेड कहते हैं, 'मुझे लगा कि मैंने अब तक जितनी भी बल्लेबाजी की है उसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन विश्व कप में रहा. शायद हर टूर्नामेंट से पहले आराम करना महत्वपूर्ण है. इस पुरस्कार से सम्मानित होना एक बड़ा सम्मान है, लेकिन यह एक टीम का प्रयास है. मेरे साथियों के बिना ऐसा नहीं हो पाता. इसलिए इस प्रकार के पुरस्कार उनके लिए भी उतने ही हैं, जितने मेरे हैं.'

ट्रेव‍िस हेड का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

ट्रेविस हेड केवल दूसरे ऑस्ट्रेलिया पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईसीसी ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने नवंबर 2021 में यह पुरस्कार जीता था. ट्रेव‍िस हेड ने 6 वर्ल्ड कप मैचों में 54.83 के एवरेज और 127.51 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए थे. वहीं वो अब तक 64 वनडे मैचों में 42.73 के एवरेज से 2393 रन बना चुके हैं.     

अहमदाबाद- 19-नवंबर-2023: VS भारत, 137 रन, 0/4  
कोलकाता: 16-नवंबर-2023: VS दक्षिण अफ्रीका, 62 रन 2/21 
पुणे: 11-नवंबर-2023: VS बांग्लादेश, 10 रन, 0/33
मुंबई:  07-नवंबर-2023: VS अफगानिस्तान, 0 रन , 0/15 
अहमदाबाद: 04-नवंबर-2023: VS इंग्लैंड, 11 रन, 0/28 
धर्मशाला: 28-अक्टूबर-2023: VS न्यूजीलैंड, 109 रन

हेड ने की थी अमरनाथ, अरव‍िंद डीस‍िल्वा, शेन वॉर्न की बराबरी 

ट्रेव‍िस हेड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक द‍िलचस्प रिकॉर्ड की भी बराबरी की. वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे. ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी उन्होंने उपयोगी 62 रन बनाए थे और 21 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे. 

मोहिंदर अमरनाथ (1983 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 46 रन, 2/27, फाइनल- 26 रन, 3/12 
अरव‍िंद डीस‍िल्वा (1996 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 66 रन, 1/3, फाइनल- 107 नॉट आउट रन, 3/42 
शेन वॉर्न (1999 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 18 रन, 4/29, फाइनल-4 /33 
ट्रेव‍िस हेड (2023 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 62, 2/21, फाइनल- 137 रन  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *