PM ने की The Kashmir Files की तारीफ, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जताया आभार

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘The Kashmir Files’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के जरिए विवेक अग्निहोत्री ने उस तकलीफ को पर्दे पर उतारा है जिसे कश्मीरी पंडितों ने जिया। प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और एक्टर पल्लवी जोशी समेत ‘The Kashmir Files’ की टीम ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ की और टीम की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी
फिल्म की कहानी साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके साथ हुए अन्याय के बारे में है जिसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अहम किरदार निभाए हैं। अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर लिखी है।
अभिषेक अग्रवाल ने किया ये ट्वीट
अभिषेक अग्रवाल ने लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई। #TheKashmirFiles के बारे में उनकी तारीफों और उनके शब्दों ने इसे और भी खास बना दिया। हमने कभी भी एक फिल्म को बनाकर इतना गर्व नहीं महसूस किया। धन्यवाद मोदी जी।’ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा कि वह बहुत खुश हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कही ये बात
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘मैं आपके लिए बहुत खुश हूं अभिषेक। आपने भारत के सबसे कड़वे सच को प्रोड्यूस करने का फैसला किया है। TheKashmirFiles की USA में स्क्रीनिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के बदलते हुए मिजाज को साबित किया है।’ बता दें कि फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
कपिल शर्मा शो पर नहीं हुआ फिल्म का प्रमोशन
विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में ट्वीट करके द कपिल शर्मा शो पर आरोप लगाया था कि शो के मेकर्स ने उनकी फिल्म को प्रमोट करने से इनकार कर दिया। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि कपिल शर्मा शो के मेकर्स का कहना था कि क्योंकि फिल्म में कोई भी कॉमर्शियल स्टार नहीं है इसलिए वह इसे प्रमोट नहीं कर सकते हैं। हालांकि इन आरोपों पर अभी तक कपिल शर्मा शो के मेकर्स का जवाब नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *