नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव सफलतापू्र्वक संपन्न होने के बाद उपचुनावों को लेकर घोषणा की गई है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।उपचुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च से शुरू होगा, नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च है।
25 मार्च को नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज जांचें जाएंगे। वहीं उम्मीदवार 28 मार्च तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। सभी पांचों सीटों पर 12 अप्रैल को वोटिंग होगी और 16 अप्रैल को नतीजे आएंगे।
होली के बाद शपथ ग्रहण कर सकते हैं सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ होली के बाद दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इससे पहले रविवार यानि कल सीएम योगी दिल्ली जा रहे हैं, यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिर योगी सरकार को स्पष्ट बहुमत मिला है। उसने 273 सीटें हासिल की हैं। हालांकि, इस बार सीटें कम हुई हैं।भाजपा पिछली बार रिकॉर्ड 312 सीटों पर जीती थी। राज्य में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन भी सुधरा है। वह 125 सीटें जीतने में कामयाब रही है। पिछली बार सपा ने 48 सीटें जीती थीं।