बेंगलूरु। भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के पास पहली पारी के आधार पर 166 रनों की मजबूत बढ़त है। भारत के 252 रन के जवाब में श्रीलंका ने 86/6 का स्कोर बनाया है।
पहले दिन का खेल खत्म, भारत के पास बढ़त
बेगलूरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 166 रनों की मजबूत बढ़त है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम ने श्रेयस अय्यर के 92 रन की शानदार पारी के दम पर 252 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से सात विकेट स्पिनरों के खाते में गए और एम्बुलदेनिया-जयाविक्रमा ने तीन-तीन विकेट लिए।
श्रीलंका ने इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की और 14 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि ऐंजेलो मैथ्यूज़ ने कुछ संघर्ष किया और 43 रन बनाए लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शमी के आगे मेजबान टीम ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका टीम छह विकेट खोकर 86 रन बना पाई है। भारत की तरफ से बुमराह ने तीन और शमी ने दो विकेट झटके।