अजय जडेजा का मानना है कि मैनेजमेंट विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही

नई दिल्ली

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शुरुआती तीन मैचों में खेलने का मौका मिला। इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक बनाए थे। इसके बाद ईशान को दो मैचों में बाहर रखा गया। भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने किशन को आराम देने के भारत के फैसले पर सवाल उठाया। जडेजा ने कहा कि किशन को लगातार मौका देने चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या किशन वाकई इतने थक गए थे कि उन्हें द्विपक्षीय सीरीज में सिर्फ 3 मैचों के बाद आराम देना पड़ा।
 

अजय जडेजा ने क्या क्या कहा?

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के मेंटर रहे अजय जडेजा ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, 'वर्ल्ड कप के ठीक बाद सीरीज थी। ईशान किशन तीन मैच खेलकर बाहर हो गए क्या वह सचमुच तीन मैचों के बाद इतना थक गया था कि उसे आराम की जरूरत थी? उन्होंने विश्व कप में भी ज्यादा मैच नहीं खेले। वह वर्ल्ड कप से पहले कुछ मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार थे। कितने भारतीय खिलाड़ियों ने दोहरा शतक बनाया है?

अजय जडेजा ने आगे कहा- वह अपने दिन खेल बदल सकते हैं। वह कब तैयार होंगे? क्या आप उसे हर समय ट्रायल में रखेंगे? पिछले दो सालों में उसने कितने मैच खेले हैं? भारतीय क्रिकेट की यह समस्या आज की नहीं, बहुत पुरानी है कि हम (खिलाड़ियों को) सिलेक्ट नहीं करते हैं बल्कि उन्हें रिजेक्ट करते हैं।

वर्ल्ड कप में दो मैच खेले

ईशान किशन को वर्ल्ड कप में दो मैच खेलने का मौका मिला था। शुभमन गिल को डेंगू होने की वजह से उन्होंने शुरुआत दो मैच में मौका मिला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डक होने के बाद ईशान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन बनाए थे। इसके बाद वह प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *