बीसीसीआई ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी T20I और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का किया ऐलान

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी T20I और टेस्ट सीरीज (1 टेस्ट) के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। 6 दिसंबर से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगी, इसके बाद उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 14 दिसंबर से खेलना है। वहीं इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया एकमात्र टेस्ट से शुरुआत करेगी, वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए टीम का चयन नहीं किया है।

महिला चयन समिति ने शुक्रवार को टीमों का चयन किया जिसमें श्रेयंका पाटिल और मिन्नू मणि जैसी युवा खिलाड़ियों को टी20 टीम के लिए चुना गया है। हरमनप्रीत कौर दोनों सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी जबकि स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी के रूप में उनके साथ रहेंगी। इस बीच, दोनों फॉर्मेट में कोर टीमें बरकरार रहीं है।

यह दोनों ही सीरीज महाराष्ट्र में खेलेगी जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत तीनों टी20 वानखेड़े में खेलेगा, वहीं टेस्ट मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के अलावा तीन वनडे टीम इंडिया वानखेड़े में खेलेगी, वहीं तीन टी20 का आयोजन डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। सैका इशाक को टेस्ट कॉल-अप के रूप में दोनों फॉर्मेट की टीम में चुना गया, यह उनके करियर का एक बड़ा क्षण है। इस बीच, स्नेह राणा और हरलीन देयोल, जिन्हें टी20 टीम में तो जगह नहीं मिली, मगर उन्हें टेस्ट टीम के लिए चुना गया।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *