प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को

सूरजपुर। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत नक्सल प्रभावित जिलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ एवं गुणवत्तापूर्ण शालेय शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल, सी.ए., सी.एस. सी.एम.ए. तथा क्लैट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गये है। प्रयास बालक व कन्या आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 17 अपै्रल 2022 दिन रविवार को जिला स्तर पर किया जाना निर्धारित है। जिस हेतु जिले के सभी विकास खण्डों से प्रयास योजना हेतु पात्र एवं छात्राओं का प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। जिसमें जिले के अ.ज.जा, अ.जा., अ.पि.व. एवं सामान्य वर्ग के पात्र विद्यार्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। पात्र विद्यार्थी वर्ष 2021-22 में कक्षा 8वीं उत्तीर्ण हो तथा काउंसलिंग के समय तक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति, निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, कार्यालय तथा जिले के सहायक आयुक्त, कार्यालय में 31 मार्च 2022 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक जमा कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *