घूस लेते धराए BSNL प्रधान महाप्रबंधक CBI की बड़ी कार्रवाई

भोपाल

बीएसएनएन के प्रधान महाप्रबंधक (प्रिंसिपल जीएम) कोर नेटवर्क महेंद्र सिंह को सीबीआई भोपाल यूनिट ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वे अपने ही जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर से 40 हजार रुपए एक मामले को लेकर मांग रहे थे।

प्रिंसिपल जीएम कोर नेटवर्क, टीएक्स वेस्ट भोपाल के सुल्तानिया रोड स्थित दफ्तर में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ शिकायत बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर अनुरोध साहू ने की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि एक मामले में प्रिंसिपल जीएम महेंद्र सिंह ने चार्जशीट दी थी। इसमें से उनका नाम निकालने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की गई। यह मांग महेंद्र सिंह के कहने पर एसडीई राकेश यादव द्वारा की गई। बाद में इस मामले में 15 हजार रुपए देने पर चार्जशीट को रफादफा करने का सौदा तय हुआ। शिकायत की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को सीबीआई यहां पर पहुंची। इसी दौरान अनुरोध साहू ने रिश्वत के 15 हजार रुपए दिए।