मुंबई में ‘अपहृत’ की गई लड़की पश्चिम बंगाल में मिली, देह व्यापार में धकेली गई थी
मुबंई
मुंबई से कथित तौर पर अपहृत कर पश्चिम बंगाल में देह व्यापार में धकेल दी गई 17 वर्षीय लड़की को पुलिस ने मुक्त करा लिया है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर की धारावी पुलिस ने अपराध में कथित संलिप्तता के लिए बिहार के चंपारण निवासी कुणाल पांडे (30) और सिकंदर शेख को गिरफ्तार किया है।
उनके अनुसार, इस लड़की को मुक्त कराने के साथ ही धारावी पुलिस ने 2023 में लापता हुए सभी बच्चों के मामले सुलझा लिए और 35 लड़कियों को उनके परिवार के पास पहुंचा दिया।अधिकारी ने बताया कि वर्तमान मामले में लड़की सितंबर माह में धारावी स्थित अपने आवास से लापता हो गई थी। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि लड़की के पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा में होने की जानकारी मिलने के बाद धारावी पुलिस वहां गई और देह व्यापार में धकेल दी गई लड़की को मुक्त कराया।आरोपियों के खिलाफ बलात्कार तथा बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक अन्य मामले में, अपना घर छोड़कर ट्रेन से पटना जा रही 14 वर्षीय एक लड़की को पुलिस ने रोका और उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया। बृहस्पतिवार को लड़़की के अपरहण की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि लड़की लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पटना जाने वाली ट्रेन में चढ़ी।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस, औरंगाबाद को सतर्क किया और लड़की को रावेर रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लेने के बाद उसके शहर वापस लाया गया।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुल्तानपुर से अयोध्या जाने का मार्ग परिवर्तित
सुल्तानपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों अयोध्या हवाईअड्डे के नवनिर्मित भवन और पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर से अयोध्या की ओर जाने वाले सभी बड़े और छोटे वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर जनपद से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी बड़े व छोटे वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।
बर्मा ने कहा कि हलियापुर से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन आज 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ ना जाकर कूरेभार से पीढ़ी की तरफ जाएंगे और सेमरी होते हुए अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कूरेभार से अयोध्या की तरफ जाने वाली सभी बड़े वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ न जाकर कूरेभार से पीढ़ी की तरफ भेजे जाएंगे जो सेमरी होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।
बर्मा ने बताया कि कटका से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन आज 30 दिसंबर की सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ न जाकर सेमरी की तरफ रवाना किए जाएंगे और फिर वे अपने गन्तव्य स्थान जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे जहां सुबह करीब 11:15 बजे वह पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वह कई अन्य रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
दोपहर करीब 12:15 बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और करीब एक बजे वह एक जनसभा में भाग लेंगे जहां वह प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई का लोकार्पण करेंगे।
इन परियोजनाओं में अयोध्या और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और प्रदेश भर में करीब 4,600 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।
दिल्ली के रेस्तरां, कैफे और होटलों में नए साल की तैयारी जोरों पर
नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 का पहला मामला सामने आने के बाद दिल्ली के होटल, रेस्तरां और कैफे मालिक एहतियाती उपायों के साथ नए साल का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं।
शहर में वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 का पहला मामला सामने आया था।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों से इस स्थिति में नहीं घबराने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने कोविड परीक्षण बढ़ा दिए हैं। भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को 636 लोगों का कोविड परीक्षण किया गया।
इसके मद्देनजर रेस्तरां समेत अन्य प्रतिष्ठान आगंतुकों के लिए कड़े स्वास्थ्य प्रोटोकॉल लागू कर रहे हैं।
एक रेस्तरां के मालिक जॉय सिंह ने उद्योग पर महामारी के प्रभाव को याद करते हुए कहा, “आगुंतकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शानदार तरीके से जश्न की तैयारी पर जोर दिया गया है।”
सिंह ने कहा, दिल्ली में लगभग 70 से 80 प्रतिशत रेस्तरां की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है और होटल तथा रेस्तरां में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं।
सिंह ने कहा, ”हम साफ-सफाई और स्वच्छता पर जोर दे रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक साथ 250 मेहमानों की मेजबानी के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू हों।”
जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, क्लब और कैफे लोगों को आकर्षित करने के लिए कई कलाकारों को आमंत्रित कर रहे हैं।
डीजे रणदीप नारंग ने कहा, ”नए साल का समय आतिथ्य उद्योग के लिए सबसे बड़ा समय है और हर कोई जश्न का हिस्सा बनना चाहता है। हम संगीत प्रेमियों को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं।”