धमतरी । श्री गणेश विसर्जन एवंं झांकी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 29 नवंबर शुक्रवार को रखा गया। झांकी का प्रथम पुरस्कार श्री शानदार नवयुवक गणेश उत्सव समिति बनियापारा को श्रीराम हिंदू संगठन और संकल जैन समाज एवम् हेमराज सोनी द्वारा दिया गया। व्दितीय पुरस्कार स्वतंत्र युवा मंच गणेश उत्सव समिति आजाद चौक को रामू रोहरा और विजय मोटवानी द्वारा दिया गया। तृतीय पुरस्कार श्री बाल कला गणेश उत्सव समिति नूरानी चौक को रितुराज पावार द्वारा दिया गया। इसी प्रकार मूर्ति साज सज्जा में प्रथम पुरस्कार सांस्कृति प्रोत्साहन गणेश समिति रामबाग को ट्रक यूनियन और अधिवक्ता बी ए सिन्हा द्वारा दिया गया। व्दितीय पुरस्कार शुभ गणेश उत्सव समिति संबलपुर को स्व. रितिन चोपड़ा की स्मृति में उनके परिवार व्दारा दिया गया। तृतीय पुरस्कार हिंदू साम्राज्य गणेश उत्सव समिति आमापारा अम्बा चौक को सलज अग्रवाल द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में श्रीराम हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित थे।