केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया लॉन्च, इस कैलेंडर में छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन कर रहे PM मोदी

हुबली
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक कैलेंडर जारी किया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करते हुए दिखाया गया है। कर्नाटक के हुबली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कैलेंडर को लॉन्च किया। लोकसभा चुनाव से पहले इस कैलेंडर को जारी कर कर्नाटक में मराठी और हिंदू समुदायों को लुभाने की कोशिश की जा रही है।

'कैलेंडर देखा तो मुझे खुशी हुई'
समाचार एजेंसी से बात करते हुए प्रह्वाद जोशी ने कहा, 'मराठा समाज के नेताओं ने अनुरोध किया कि मुझे इसे जारी करना चाहिए इसलिए जब मैंने यह कैलेंडर देखा तो मुझे खुशी हुई। यह पीएम नरेंद्र मोदी हैं जो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को सम्मान दे रहे हैं और उनके सामने झुक रहे हैं। मैं शिवाजी महाराज और उनके दर्शन का प्रबल अनुयायी हूं।'