पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NMOPS करेगा 11 को ध्यानाकर्षण प्रदर्शन

रायपुर। कर्मचारियों के लिए पुराना पेंशन बहाली उनके भविष्य को सुरक्षित करता है लेकिन 1 अप्रैल 2022 से लागू होने जा रहा नया पेंशन कानून पेंशनधारियों के परेशान साबित होने जा रहा हैं। एनएमओपीएस छत्तीसगढ़ ने राज्य की भूपेश बघेल से कांग्रेस की राजस्थान सरकार की तरह छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना को बरकरार रखने की मांग करते हुए 11 मार्च को बुढ़ातालाब धरना स्थल में ध्यानाकर्षण प्रदर्शन करेगा क्योंकि सरकार गठन से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल किया था।
एनएमओपीएस छत्तीसगढ़ की ओर से मनीष मिश्रा, केदार जैन, विकास सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार नवरंग, कमल वर्मा, राकेश सिंह ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2004 से नियुक्त कर्मचारी-अधिकारियों की संख्या 2 लाख 82 हजार 16 है जिनको पुरानी पेंशन के बहाल होने से उनके एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने जनघोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के पेंशन विहीन 2 लाख 82 हजार 16 कर्मचारियों और अधिकारियों से पुरानी पेंशल बहाल करने का वादा किया था जिसे अब पूरा करने का समय आ गया है। कांगे्रस की भूपेश बघेल सरकार आगामी बजट सत्र में पेंशनधारी कर्मचारियों को एक बड़ा सौगात देकर पुरानी पेंशन बहाली घोषणा करें। पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस छत्तीसगढ़ 11 मार्च को बुढ़ातालाब धरना स्थल के समक्ष मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराने के लिए ध्यानाकर्षण प्रदर्शन करने जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *