प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ है नालंदा परिसर-जोशी

रायपुर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सचिव मनोज जोशी ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा निर्मित नालंदा परिसर का भ्रमण किया एवं यहां अध्ययनरत प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि रायपुर में परीक्षाओं की तैयारी के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं का होना उनके लिए एक बेहतर अवसर है, जहां वे अध्ययन के साथ समूह परिचर्चा में सम्मिलित होकर अपनी कुशलता बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर में उत्कृष्ट अधोसंरचनाएं निर्मित है और इसका लाभ जन सामान्य को मिल रहा है।
विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित नालंदा परिसर का निर्माण खनिज निधि व पर्यावरण संरक्षण मंडल के सहयोग से रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा 10 माह की अल्पावधि में पूरा किया गया और यहां उपलब्ध 24 घंटे अध्ययन की सुविधा का लाभ उठाते हुए प्रति वर्ष प्रतिभागी परीक्षाओं में सफलता भी प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, भारत सरकार के संयुक्त सचिव हेमंत कुमार पटेल, कलेक्टर सौरभ कुमार, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के प्रबंध संचालक अभिजीत सिंह, कमिश्नर प्रभात मलिक, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा, एडिशनल कमिश्नर अभिषेक अग्रवाल भी साथ थे।
सचिव जोशी के नालंदा परिसर आगमन पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अभिजीत सिंह ने उनका स्वागत किया और विश्व स्तरीय अध्ययन सुविधा केन्द्र के रूप में प्रतिष्ठित इस परिसर में प्रदान की जा रही सेवाओं के संबंध में विस्तार से उन्हें अवगत कराया। उन्हें अवगत कराया गया कि यहां 24 घंटे इंडोर-आउटडोर रीडिंग व्यवस्था, वातानुकूलित यूथ टावर, मल्टीमीडिया रीडिंग जोन निर्मित है। प्रकृति के सानिध्य में अध्ययन हेतु बायोडायवर्सिटी युक्त गार्डन गजिबो, परगोलास व केनोपी में 18 इंटेरेक्टिव जोन भी निर्मित है। 1000 बैठक क्षमता वाले इस लाइब्रेरी में सभी संकाय की पुस्तकों के साथ ही ई-लाइब्रेरी, हाईटेक कम्प्यूटर की भी सुविधा उपलब्ध है। इस परिसर का संचालन नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी द्वारा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *