कोहली के 100वें टेस्ट पर 10 घंटे पहले भविष्यवाणी!

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. इसी कड़ी में मोहाली में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए काफी खास है, जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं.
हालांकि, विराट अपने 100वें टेस्ट को बल्ले से यादगार नहीं बना पाए हैं. कोहली टेस्ट के पहले दिन 45 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने एक खूबसूरत बॉल पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. कोहली ने अपनी 76 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.
कोहली के आउट होने के बाद एक क्रिकेट फैंस का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में फैन्स ने कोहली के 45 रनोंं के स्कोर पर बोल्ड होने की भविष्यवाणी की थी, वो भी एम्बुलडेनिया की बॉल पर. श्रुति #100 नाम के ट्विटर यूजर्स ने टेस्ट मैच शुरू होने से लगभग 10 घंटे पहले यह ट्वीट किया था.
श्रुति #100 ने ट्वीट किया था, ‘कोहली अपने 100वें टेस्ट में 100 रन नहीं बनाएंगे. 4 खूबसूरत कवर ड्राइव के साथ वह 45 (100) रन स्कोर करेंगै और फिर एम्बुलडेनिया उनको बोल्ड आउट कर देंगे. कोहली आउट होने के बाद आश्चर्यचकित हो जाएंगे और निराशा में अपना सिर हिलाते दिखेंगे.’
कोहली के 8000 रन पूरे
श्रीलंका के खिलाफ 45 रनोंं की पारी के दौरान विराट कोहली ने 38वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए. विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8503) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *