भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित ने प्लेइंग इलेवन में पुजारा और रहाणे के स्थान पर श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को जगह दी है। टी20 सीरीज में मेहमानों का सूपड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को धूल चटाने पर होगी। टीम इंडिया पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। विराट कोहली के लिए भी यह मैच बेहद खास रहने वाला है, वह अपने करियर का आज 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। बीसीसीआई ने इस मैच के लिए पहले दर्शकों को अनुमति नहीं दी थी, मगर बाद में अपने फैसले में बदलाव करते हुए उन्होंने 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में जाकर मैच देखने की इजाजत दी। वहीं बात श्रीलंका की करें तो चोट से जूझ रही इस टीम के लिए भी मोहाली टेस्ट खास रहने वाला है, श्रीलंका का यह 300वां टेस्ट है।