रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज भी गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 444.29 अंक लुढ़ककर 55000 के नीचे खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 744 अंकों का गोता लगार 54358 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। केवल एनटीपीसी और टाटा स्टील हरे निशान पर थे। बाकी 28 स्टॉक लाल निशान पर। वहीं, निफ्टी 203.60 अंकों के नुकासन के साथ 16,294.45 के स्तर पर था।
बता दें 3 जनवरी से 3 मार्च तक सेंसेक्स में 4080 से ज्यादा से ज्यादा अंकों की गिरावट आई। इस अवधि में निवेशकों को 28 लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ। तीन जनवरी को सेंसेक्स 59183 के स्तर पर बंद हुआ था और 3 मार्च को यह 55102 पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान दो प्रतिशत घटकर 654 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई। मॉर्निंगस्टार की रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी निवेशकों की बड़े पैमाने पर बिकवाली और भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट से इसमें कमी आयी है। समीक्षाधीन अवधि में खासतौर से लार्ज कैप और मिड कैप (मझोली और छोटी कंपनियों) के शेयरों में गिरावट देखी गई।
इसमें कहा गया, दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के अंत में भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई निवेश का मूल्य दो प्रतिशत घटकर 654 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया, जो इससे पिछली तिमाही में 667 अरब अमेरिकी डॉलर था। दिसंबर 2020 के अंत में भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई निवेश का मूल्य 518 अरब अमेरिकी डॉलर था। समीक्षाधीन अवधि में हुई गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार पूंजीकरण में एफपीआई का योगदान घटकर 18.3 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 19 प्रतिशत था।