डिफेंस के लिए गोला-बारूद बनाने वाली कंपनी में बड़ा धमाका, 10 लोगों की मौत, कई घायल

नागपुर
महाराष्ट्र नागपुर में एक कंपनी में बड़ा धमाका हुआ है। पुलिस ने कहा कि रविवार को हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की कास्ट बूस्टर यूनिट में हुआ। मृतकों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

आशंका है कि कई लोग अभी भी कंपनी में फंसे हुए हैं। कंपनी के मुख्य प्रवेश द्वार के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल विधायक अनिल देशमुख मौके पर मौजूद हैं। विधायक अनिल देशमुख ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। आपको बता दें कि नागपुर स्थित यह कंपनी रक्षा बलों के लिए गोला-बारूद के साथ-साथ ड्रोन भी बनाती है।सोलर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना सुबह हुई जब मजदूर रक्षा उत्पादों की पैकेजिंग कर रहे थे। नुवाल ने कहा, ''मैं हताहतों की सही संख्या नहीं जानता, लेकिन मुझे बताया गया कि विस्फोटक विस्फोट के कारण 5-6 लोगों की मौत हो गई।'' उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में कंपनी कर्मियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

यह कंपनी नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट आज सुबह करीब नौ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब विस्फोटकों को पैक करने का काम चल रहा था। विस्फोट काफी तीव्र था और वहां मौजूद कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई। सोलर एक्सप्लोसिव के मुख्य दरवाजे के सामने बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन इकट्ठा हो गए हैं।