शिल्पा शेट्टी का दिमाग ‘इंडियाज़ गॉट टैलंट’ के सेट पर सटक गया और यह बात उन्होंने खुद कही है। शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो अपने फैन्स से शेयर किया है और दिखाया है कि किस बात पर उनका दिमाग सटक गया।
शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी कुछ ऐसा ही कहा है। उन्होंने लिखा है, ‘गरम झाली केलती, आता माझी सटकली, फोड़ दी मैंने बाटली, पंगा नहीं लेने का क्या?’
वीडियो में शिल्पा शेट्टी के अलावा बादशाह और रोहित शेट्टी आपस में बातें करते नजर आ रहे हैं। शिल्पा उनके पास जाती हैं और आवाज लगाती हैं, लेकिन रोहित और बादशाह इस कदर एक-दूसरे से बातचीत में खोए हैं कि वह उनकी बात सुन ही नहीं रहे। इसके बाद शिल्पा कहती हैं- आता माझी सटकली और फिर एक बोतल उठाकर रोहित के बांह पर फोड़ डालती हैं।
रोहित उनसे कहते हैं- पागल है क्या? इसपर वह कहती हैं- ये लड़की पागल है, पागल है पागल है। इसी बीच में बादशाह भी कुछ कहने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद वह उनके हाथों पर भी बोलत फोड़ डालती हैं।