संजय लीला भंसाली और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों की दोस्ती के खूब चर्चे रहे हैं। ‘खामोशी’ से लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ तक इस जोड़ी ने पर्दे पर कमाल भी किया है। लेकिन फिर अरसा बीत गया… यह दोस्ती पर्दे पर नहीं दिखी। तब से लेकर अब तक सलमान खान से लेकर संजय लीला भंसाली की जिंदगी में बहुत कुछ बदला। यहां तक कि दोनों की फिल्म ‘इंशाल्लाह’ भी बनने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सक्सेस से खुश भंसाली पर्दे पर सलमान के साथ दोबारा जुड़ना चाहते हैं। लेकिन साथ में यह भी कहते हैं कि सलमान खान अब पहले जैसे नहीं रहे, बदल गए हैं।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज के पहले से ही संजय लीला भंसाली की ‘इंशाल्लाह’ भी खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट किया गया था। साथ में सलमान खान थे। पर्दे पर पहली बार सलमान और आलिय की जोड़ी बनने वाली थी। लेकिन फिर फिल्म डिब्बा बंद हो गई। यानी बनी ही नहीं। समझा जाता है कि सलमान खान और भंसाली के बीच क्रिएटिव डिफरेंस इसकी बड़ी वजह थी। आलिया भट्ट को इसके बाद भंसाली ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में कास्ट किया। अब पहली बार ‘इंशाल्लाह’ और सलमान खान संग फिल्म को भंसाली ने चुप्पी तोड़ी है।
‘सलमान मेरे बहुत ही करीबी दोस्त’
‘बॉलिवुड हंगामा’ से बातचीत में संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर कहा कि सलमान खान उनके बेहद करीबी दोस्त हैं। वह कहते हैं, ‘सलमान मेरे बहुत ही करीबी और बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। मैं उनके साथ फिर से काम करना चाहता हूं। यहां तक कि पद्मावत के बाद हमने यह करने की कोशिश भी की। लेकिन इंसान के तौर पर हम सभी समय के साथ बदलते हैं। सलमान भी बदले हैं। उनके हिसाब से मैं भी बदल गया हूं।’
भंसाली ने कहा कि सलमान खान के साथ उनके रिश्ते आज भी बहुत अच्छे हैं। वह कहते हैं कि बीच-बीच में दोनों की बातचीत भी होती हैं। ऐसा नहीं है कि दोनों के बीच बातचीत नहीं होती और दोनों अनजान लोगों की तरह हैं। भंसाली ने कहा, ‘सलमान के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है। उन्होंने मेरे लिए खामोशी फिल्म में काम किया। उन्होंने मेरे लिए हम दिल दे चुके सनम में काम किया। सांवरिया के दौरान भी वह मेरे साथ खड़े रहे। मैं आज जो भी हूं, उसमें सलमान का बहुत बड़ा रोल है। इसके लिए मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा। हां, गेंद अब उनकी कोर्ट में है। उन्हें ही यह तय करना है कि वह मेरे साथ आगे काम करेंगे या नहीं।’
‘बाजीराव’ में भी सलमान थे पहली पसंद
भंसाली ने बताया कि जब उन्होंने आलिया को बताया था कि ‘इंशाल्लाह’ डिब्बाबंद हो गई है और नहीं बनेगी, तब वह बुरी तरह टूट गई थीं। साल 2015 में फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की रिलीज के दौरान संजय लीला भंसाली ने खुलासा किया था कि रणवीर सिंह की जगह सलमान खान इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद थे। हालांकि, कुछ कारणों से तब बात नहीं बनी थी।