कपूर फैमिली में इस वक्त जश्न का माहौल है। शाहिद कपूर की सौतेली बहन सनाह कपूर आज यानी 2 मार्च को मयंक पाहवा की दुल्हनिया बनने जा रही हैं। इससे पहले उनकी प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग रंग जमाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सनाह की चूड़ा और हल्दी सेरेमनी से लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो आते ही इंटरनेट पर छा गई हैं। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ब्राइड टू बी सनाह व्हाइट आउटफिट के साथ रेड दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं। उनके हाथों में रेड चूड़ा और कलीरे दिखाई दे रहे हैं। अन्य तस्वीरों में सनाह येलो दुपट्टा लिए अपने होने वाले पति के साथ पोज देती बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके भाई और एक्टर शाहिद कपूर और भाभी मीरा राजपूत भी सना संग खुशियां बांटते नजर आ रहे हैं। पूरी फैमिली कैमरे के लिए परफेक्ट पोज देती दिख रही है। इन तस्वीरों में दिग्गज एक्टर नसीरूहद्दीन शाह भी नजर आ रहे हैं। बता दें, सनाह लेजेंडरी एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। सनाह ने फिल्म शानदार से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस मूवी में शाहिद कपूर लीड रोल में थे। शाहिद अपनी सौतेली बहन संग काफी क्लोज बॉन्ड है। सनाह और मयंक की कुछ महीनों पहले सगाई हुई थी और आज ये कपल परिवार के करीबी लोग के बीच शादी रचाएगा।