पेंसिल निर्माता कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को खुलने के कुछ घंटे में ही पूर्ण अभिदान मिल गया।
आंकड़ों के अनुसार, 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ को 88,37,407 शेयरों के मुकाबले 2,76,23,106 बोलियां मिलीं। यानी उसे 3.13 गुना अभिदान मिला।
डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 750-790 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायर तय किया है।
कंपनी के 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये तक का ताजा निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 850 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
इससे पहले कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों से 538 करोड़ रुपये जुटाए।
डोम्स इंडस्ट्रीज एंकर निवेशकों से जुटाए 538 करोड़ रुपये, आईपीओ खुला
नई दिल्ली
पेंसिल निर्माता कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज ने अपने एंकर निवेशकों से 538 करोड़ रुपये जुटाए हैं।बीएसई की वेबसाइट पर जारी किए गए परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने 790 रुपये के उच्च मूल्य पर 55 कोषों को 68.07 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।
इस बीच, डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 750-790 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायर तय किया है।
कंपनी के 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये तक का ताजा निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 850 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने आईपीओ के लिए 340-360 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा किया तय
नई दिल्ली
सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 340 से 360 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। मुंबई स्थित कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा।
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर का है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है।
आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी और उसकी अनुषंगी कंपनियों एकॉर्ड एस्टेट्स तथा आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए भी किया जाएगा।