10 मार्च को 80 % सीटों पर विजयी होकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे: CM योगी

गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के 80 प्रतिशत सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया है। ‘इंडिया टीवी’ के शो में इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी। 10 मार्च को हम 80 प्रतिशत सीटों पर विजयी होकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे… समाजवादी पार्टी हारेगी।’ सीएम ने कहा, ‘लंका की तरह समाजवादी पार्टी का अंत नजदीक आ गया है।’
सीएम योगी ने कहा, ‘पहले दो चरणों में मुझे लगा था कि गठबंधन बढ़त बना सकता है, पर मुझे ताज्जुब हुआ कि वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी ने बहुत अच्छी बढ़त बनाई, खासकर तब जब देश और विदेश की सारी साजिशें लगी हुई थी, बीजेपी को पराजित करने के लिए। आज स्थिति यह है कि बहुत से विपक्षी नेताओं ने अपनी टिकट बुकिंग कर ली है बाहर जाने की, कोई इंग्लैंड, तो कोई ऑस्ट्रेलिया की टिकट बुकिंग करा रहा है, तो कई छुटभैये नेता नेपाल जाने की फिराक में हैं। हमने तो नेपाल से सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग करवानी शुरू कर दी है ताकि इन्हें जाने से अब थोड़ा रोको…. एक बार इनकी गर्मी को 10 मांर्च तक शांत कर दें, उसके बाद अपना रास्ता चुनें।’ योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब माफियावादियों और पेशेवर अपराधियों के दिन लद चुके हैं। मुझे लगता है कि 10 मार्च के बाद इनमें से कोई नज़र नहीं आएगा।
योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर समेत 57 सीटों पर 3 मार्च को होगा मतदान ‘जो भाजपा से गए, वो सब हार रहे हैं, सबकी जमानत होगी जब्त’ भाजपा छोड़ दूसरी पार्टियों में जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेताओं के बारे में सीएम योगी ने कहा कि ‘आप मेरी बात नोट कर लें, जो गए, सब हार रहे हैं। ये लोग अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे, तब पता चलेगा इनका कितना बड़ा जनाधार है।’ सीएम ने कहा, ‘2017 में दो लड़कों (अखिलेश और राहुल गांधी) की जोड़ी आई। कभी-कभी संगत का असर भी होता है। आपने देखा जनता ने दोनों को खारिज कर दिया। 2019 में महागठबंधन (सपा, बसपा, आरअलडी) बना, कुछ नहीं कर पाये, चुनाव के बाद दोनों एक दूसरे को कोसने लगे। अब छुटभैय़ों का महागठबंधन किया है, उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें जवाब देने जा रही है। आप देखेंगे, चुनाव के बाद इनमें कुश्ती होगी, मारपीट होगी, आरोप-प्रत्यारोप होंगे, अधकचरे पहलवान एक दूसरे से भिड़ेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *