राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मनोनीत CM विष्णुदेव साय ने की मुलाकात

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को शाल भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही शपथ ग्रहण की तैयारियों और प्रदेश हित से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई। वहीं राज्यपाल हरिचंदन ने भी मनोनीत सीएम साय को शॉल भेंट कर उनका अभिवादन किया।

इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, गोमती साय समेत कई नेता मौजूद थे। छत्तीसगढ़ में सीएम पद के ऐलान के बाद स्पीकर कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका भी फैसला हो गया है. पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा में स्पीकर चेयर पर बैठेंगे. छत्तीसगढ़ में सीएम के ऐलान के बाद, दो डिप्टी सीएम का भी ऐलान हुआ है. इनमें अरुण साव और विजय शर्मा दोनों को उपमुख्यमंत्री के तौर पर मनोनीत किया गया है.छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलने रायपुर स्थित राजभवन पहुंचे. सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद विष्णुदेव साय की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं अपनी सरकार के जरिए पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा. आवास योजना के हितग्राहियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना नई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जाने वाला पहला कार्य होगा.