₹20,000 सस्ते में मिल रहा ओला का ये स्कूटर

मुंबई

ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। Ola S1 X+ को इस साल अगस्त में ₹1.10 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में S1 X+ पर ₹20,000 की फ्लैट नकद छूट की घोषणा की थी, जिससे इसकी कीमत सीमित अवधि के लिए ₹89,999 (एक्स-शोरूम) हो गई है।

नया प्लेटफॉर्म चेसिस डिजाइन

नया ओला S1 X+ जेन2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो अब ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप के सभी स्कूटरों पर बेस्ड है। कंपनी का दावा है कि नया प्लेटफॉर्म चेसिस डिजाइन में सुधार लाता है। कंपनी क्लेम करती है कि अब नया बैटरी पैक बेहतर थर्मल इफिसिएंसी और सेफ्टी प्रदान करता है।

रेंज, स्पीड और मोटर

Ola S1 X+ 6kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 8bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह 3.3 सेकेंड में 0-40kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है। यह मॉडल 3kWh की बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 151 किमी. की रेंज का वादा करता है।

कंपनी ने दिया बंपर ऑफर

दिसंबर में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जाने के इच्छुक ग्राहकों को चुनने के लिए अधिक ऑफर मिल रहे हैं। इसमें सभी सेकेंड जेन के स्कूटरों पर विस्तारित वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट, साथ ही प्रत्येक रेफरल पर ₹2,000 तक का कैशबैक शामिल है। रेफरी को नए जेन 2 S1 प्रो या S1 एयर की खरीद पर ₹3,000 तक का कैशबैक भी मिलेगा।

कंपनी ने फिर से ओपेन कर दी बुकिंग

नए S1 X ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतें ₹89,999 से शुरू होती हैं और जेन 2 S1 Pro के लिए ₹1.47 तक जाती हैं। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। अगर आप 2 किलोवाट या 3 किलोवाट वाला S1 X बुक करना चाहते हैं, तो अभी फौरन ₹999 देकर बुकिंग कर लीजिए, क्योंकि कंपनी ने बुकिंग विंडो फिर से ओपेन कर दी है। मॉडल की कीमत क्रमशः ₹89,999 और ₹99,999 (एक्स-शोरूम) है।