बोडला में बनेगा बैगा समाज का सामाजिक भवन

कवर्धा। कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति समाज को विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में विशेष प्रयास किए जा रहे है। अकबर के प्रयासों से बैगा समाज के सामाजिक भवन के लिए बोड़ला विकाखण्ड मुख्यालय के समीप एक एकड़ जमीन चिन्हांकित की गई है। बैगा समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक अकबर के द्वारा 20 लाख रूपए भी दी जाएगी। अकबर और बैगा समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में बैगा विकास अभिकरण के जिला अध्यक्ष पुसूराम बैगा ने श्रीफल फोड़कर जमीन चिन्हांकन की प्रक्रिया पूरी की। बैगा समाज के सभी वरिष्ठजनों ने ताली बजाकर तथा हाथ उठाकर इस स्थल के लिए अपनी सहमति भी दी।
श्री अकबर के प्रयासों से कबीरधाम छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा जिला है, जहां विशेष संरक्षित एवं पिछड़ी बैगा जनजाति समाज के उत्थान के लिए जिला स्तरीय एक एकड़ जमीन और बीस लाख रूपए दिए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि पिछले 29 जनवरी 2021 को भोरमदेव मंदिर के समीप बैगा समाज द्वारा समाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें अकबर द्वारा बैगा समाज के मांग पर सामाजिक भवन निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन तथा बीस लाख रूपए देने की घोषणा की थी। आज एक एकड़ जमीन चिन्हांकन के साथ यह घोषणा भी पूरी हो गई है। इस अवसर पर निलकंठ चन्द्रवंशी कलीम खान, कन्हैया अग्रवाल, गोरेलाल चन्द्रवंशी, बैगा समाज के प्रदेशाध्यक्ष ईतवारी बैगा, बैगा विकास अभिकरण अध्यक्ष पुशुराम बैगा, बैगा विकास अभिकरण पूर्व अध्यक्ष लमतु बैगा, जनपद सदस्य बृजलाल बैगा, बैगा समाज जिलाध्यक्ष कामू बैगा, उप सरपंच ग्राम पंचायत लूप दसरू बैगा, सरपंच कुकरापानी मोतीलाल बैगा, पूर्व सरपंच तुलसी बैगा, तितरा बैगा,तीजल बैगा,सुकलाल बैगा,तारा बैगा, सोनासिह बैगा, कुम्हार बैगा पिसिलाल बैगा,गहरु बैगा सोना बैगा,रतन बैगा सरपंच पति चौरा भोरमदेव, केवल बैगा,जेठू बैगा,गंगू बैगा, नवल बैगा, झाम सिंह बैगा,मोतेसिंह बैगा,दसरू बैगा, राज कुमार,कार्तिक बैगा, साहेब बैगा,सहित समाज के अन्य वरिष्ठजन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *