अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे विराट कोहली

अयोध्या

प्रतीक्षा की घड़ियां खत्म हो चुकी है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर लगभग बनकर तैयार है। ऐतिहासिक राम मंदिर में रामलला पांच साल के बालक के रूप में विराजमान होंगे। इसके लिए दो चट्टानों से तीन मूर्तियां बनाई जा रही हैं, जिनमें से एक चट्टान कर्नाटक से दूसरी राजस्थान से लाई गई है। राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को रखा गया है, जिसके लिए दुनिया भर से सात हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें क्रिकेट जगत से सिर्फ दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का ही नाम लिस्ट में है।

सिर्फ विराट-सचिन ही क्यों?
इस बात में कोई संदेह नहीं कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दो लिविंग लीजंड हैं। क्रिकेटिंग क्षमता के अलावा दोनों ही भक्ति-भाव के लिए जाने जाते हैं। सचिन सत्य साईं बाबा के अनन्य भक्त हैं तो विराट कोहली उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेकते हैं। वृंदावन वाले स्वामी प्रेमानंद महाराज से प्रेम करते हैं तो उत्तराखंड स्थित नीम करौली बाबा के आश्रम भी पहुंचते हैं। इसके बाद उनके प्रदर्शन में शानदार उछाल देखने को मिला।

और किस-किसको मिला निमंत्रण?
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सचिन, विराट के अलावा फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को निमंत्रण भेजा है। दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (भगवान राम) और देवी सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार ट्रस्ट ने 3000 वीवीआईपी सहित 7,000 लोगों को आमंत्रण भेजा है। कार्यक्रम में 1992 में मारे गए कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा । आमंत्रित वीवीआईपी लोगों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु राम देव, उद्योगपति रतन टाटा, उद्योगपति गौतम अडाणी भी शामिल हैं। ट्रस्ट ने देशभर से 4000 संतों को भी आमंत्रित किया है जो राम जन्मभूमि परिसर में मौजूद रहेंगे।

50 देशों के एक-एक प्रतिनिधि
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि बुलाने का प्रयास है। आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 50 कारसेवक परिवारों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।’ उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया हैं। राय ने बताया कि इसके अलावा संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, धार्मिक नेताओं, पूर्व नौकरशाहों, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, वकीलों, संगीतकारों और पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

हाइ-टेक तरीके से होगी एंट्री
समारोह के लिए VVIP को बार कोड पास के जरिए एंट्री मिलेगी। 7000 लोगों में से लगभग 4,000 देश भर से आए धार्मिक नेता होंगे। बाकी 3000 विभिन्न क्षेत्रों के वीवीआईपी होंगे। समारोह से पहले आमंत्रित लोगों के साथ एक लिंक साझा किया जाएगा।एक बार जब वे लिंक के साथ पंजीकृत हो जाएंगे, तो कोड उत्पन्न होगा जो प्रवेश पास के रूप में कार्य करेगा। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा, ‘हमने उन पत्रकारों को भी आमंत्रित किया है, जिन्होंने अपने समाचार पत्रों, लेखों और रिपोर्टिंग के माध्यम से हमारे राम मंदिर आंदोलन का समर्थन किया था, उनके (पत्रकारों के) बिना, राम मंदिर का यह संघर्ष अधूरा था।’