धमतरी। डॉ शोभराम देवांगन शासकीय माध्यमिक शाला धमतरी में राजभाषा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकगीत,कविता ,जनउला कहानी तथा छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य एवं प्रहसन की प्रस्तुति बच्चो द्वारा दी गई। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी राजभाषा के विषय मे प्रधान पाठक सुभद्रा कश्यप द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश सोनकर द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में किया गया । कार्यक्रम में शाला की शिक्षिका आरती शिंदे ए साधना साहूए प्रमिला गजेन्द्र की सक्रिय सहभागिता रही