सूर्या की कप्तानी, बेखौफ र‍िंकू… भारत ने ऐसे ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज में निपटाया

रायपुर

भारत ने 5 मैच की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने एक दिसंबर 2023 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी टी20 सीरीज अपने नाम की।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज फरवरी 2019 में गंवाई थी। उसके बाद टीम इंडिया ने दिसंबर 2020 और सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः 2-1, 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। यही नहीं, भारत टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच (135) जीतने वाली टीम बन गई।

रायपुर में खेले गए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया।

दीपक चाहर महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 44 रन दिए, लेकिन 2 विकेट लेने में सफल रहे। आवेश खान ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 36 रन (23 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) बनाए। ट्रैविस हेड 31, बेन मैकडरमॉट 19, टिम डेविड 19, मैथ्यू शॉर्ट 22 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले एक समय भारत का स्कोर 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन था, लेकिन इसके बाद अगली 9 गेंद में उसने सिर्फ 7 रन बनाए और 5 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 विकेट लिए।

जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट लिए। भारत की ओर से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। यह उनका टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर भी है। यशस्वी जायसवाल 37, जितेश शर्मा 35 और ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर, तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर और इशान किशन की जगह जितेश शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, रिचर्डसन और नाथन एलिस प्लेइंग इलेवन से बाहर थे।

 

टीम इंडिया ने इस मामले में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पछाड़ा है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शुरू होने से पहले T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, मगर सीरीज के दौरान तीन बार कंगारुओं को चित कर भारत ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए इस फॉर्मेट में अपनी 136वीं जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान अब 135 जीत के साथ इस सूची में दूसरे पायदान पर है।

भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले 213वें मैच में यह 136वीं जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के इस दौरान 4 मुकाबले टाई रहे, वहीं 6 के रिजल्ट नहीं निकल पाए। भारत इस फॉर्मेट में अभी तक 67 मैच हारा है।

भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड तीसरा ऐसा देश है जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 से अधिक जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। भारत 136 जीत के साथ टॉप पर है, वहीं पाकिस्तान 135 के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 102 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है।