चक्रवाती तूफान देशभर में बरपाएगा कहर, चलेंगी तेज हवाएं, भारी बारिश की भी चेतावनी

नईदिल्ली

अंडमान सागर एवं पास की बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र देखा गया है और आज इसमें तेजी आने की संभावना है। दबाव क्षेत्र में तीव्र होने से दिसंबर के पहले सप्ताह में यह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने बुधवार को बारिश की स्थिति में कृषि विभाग को फसलों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा है । मत्स्य विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मछुआरे शुक्रवार से समुद्र में नहीं जाएं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने सुबह के बुलेटिन में कहा, ''दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी से सटे क्षेत्र में 29 नवंबर को सुबह साढ़े पांच बजे निम्न दबाव क्षेत्र बनता देखा गया है।'' आईएमडी ने बताया, ''इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ने और 30 नवंबर के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में दबाव क्षेत्र में बदला ।

चक्रवाती तूफान की वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप में आज और कल भारी बारिश होगी। इसके अलावा, तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में एक दिसंबर से चार दिसंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, दो से चार दिसंबर के बीच तेज बरसात होने वाली है। साउथ तटीय आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां तीन और चार दिसंबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होगी। रायलसीमा में तीन और चार दिसंबर को बारिश का अलर्ट है।  साउथ अंडमान सी और उससे सटे अंडमान और निकोबार द्वीप पर 30 नवंबर को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 45 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चली । वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक दिसंबर को यह हवाएं 60 किलोमीटर की गति से चलेंगी। धीरे-धीरे अगले 24 घंटे में तूफान की वजह से हवाओं की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाएगी।

इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में अगले दो दिनों के बीच बारिश और आंधी तूफान की परिस्थिति बन रही है। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। इसके अलावा,जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 30 नवंबर को भारी ओले पड़ सकते हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश, विदर्भ में 24 घंटे में भी आंधी तूफान, बारिश और ओलावृष्टि होगी। मध्य महाराष्ट्र में आज और कल हल्की बारिश का अलर्ट जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में कल 30 नवंबर और एक दिसंबर को और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बरसात की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, तटीय तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है।