भारतीय अमेरिकी सांसद कृष्णामूर्ति पर ‘फॉरेन पॉलिसी’ पत्रिका में लेख प्रकाशित

 सांसद कृष्णमूर्ति, ‘फॉरेन पॉलिसी’ मैगजीन ने लिखा लेख

वाशिंगटन
अमेरिकी संसद के अंदर से अमेरिका की चीन संबंधी नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए, प्रतिष्ठित ‘फॉरेन पॉलिसी’ पत्रिका ने भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णामूर्ति पर लेख प्रकाशित किया है।

‘फॉरेन पॉलिसी’ ने अमेरिका और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीपी) के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा को लेकर चयन समिति के नेतृत्व के लिए कृष्णामूर्ति और चीन समिति के अध्यक्ष माइक गैलाघर पर लेख प्रकाशित किया।

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के साथ अमेरिका की आर्थिक, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा प्रतिस्पर्धा के मामलों से जुड़ी नीतियां बनाने और उनकी समीक्षा के विशिष्ट उद्देश्य के लिए इस साल फरवरी में समिति का गठन किया गया था।

कृष्णामूर्ति (50) अध्यक्ष या रैंकिंग सदस्य के रूप में किसी अमेरिकी संसदीय समिति का नेतृत्व करने वाले पहले दक्षिण एशियाई बन गए। लेख में कृष्णामूर्ति और गैलाघर के बढ़ते दर्जे का जिक्र करते हुए कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच वास्तव में अच्छा सामन्जस्य प्रतीत होता है।

कृष्णामूर्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”सीसीपी द्वारा पेश की गई चुनौतियों से निपटने के लिए गैलाघर के साथ काम करना खुशी की बात है। हमारे द्विदलीय प्रयासों से पहले ही बहुत कुछ अच्छा हो चुका है और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भविष्य में हम साथ मिलकर और क्या हासिल करेंगे।”

यूक्रेन में बर्फ़ीले तूफ़ान से कम से कम 5 की मौत, 19 घायल

कीव
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमोर ज़ेलेंस्की ने  देर रात कहा कि देश के दक्षिणी क्षेत्र ओडेसा में भीषण तूफान के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन में रात भयंकर बर्फीला तूफान आया, जिससे 17 क्षेत्रों में यातायात बाधित हुआ और बिजली गुल हो गई। देश के ऊर्जा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा कि तेज हवाओं ने बिजली ग्रिड को नुकसान पहुंचाया लिहाजा देश में 1,500 से अधिक बस्तियों में बिजली गुल हो गयी। मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी ओडेसा और मायकोलाइव क्षेत्र, मध्य निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र और उत्तरी कीव क्षेत्र बर्फ़ीले तूफ़ान से सबसे अधिक प्रभावित हुए।