नागालैंड: रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए 17,000 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा

कोहिमा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का एक सामाजिक कार्यकर्ता रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 21,000 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा पर निकला है।

किरण वर्मा ने 28 दिसंबर, 2021 को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से अपनी यात्रा शुरू की थी और 17,700 किमी की दूरी तय कर अब वह पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड पहुंच गए हैं।

वर्मा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उनका मिशन रक्तदान के महत्व पर जागरूकता फैलाना है ताकि रक्त के अभाव में किसी की मौत न हो।

उन्होंने कहा कि अब तक उनके समर्थन में देश भर में 126 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं और 26,722 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है।

वर्मा ने कहा कि शिविरों के अलावा इस अभियान में समर्थन देने वाले 9,000 से अधिक लोगों ने देश और विदेश के विभिन्न ब्लड बैंकों में रक्तदान किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता वर्मा ने रविवार को कोहिमा पहुंचने पर राज्य के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग से मुलाकात की। अलोंग अपने मजाकिया अंदाज के लिए पूरे देश में सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं।

अलोंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में वर्मा को शुभकामनाएं दीं और रक्तदान करने में सक्षम लोगों से रक्तदान के लिए अपील की।

वर्मा, 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 229 जिलों से होकर कोहिमा पहुंचे। इसके बाद वह मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह कम से कम 50 लाख ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं जिससे ब्लड बैंकों और अस्पतालों में खून की कमी न हो।

वर्मा ने ‘चेंज विद वन फाउंडेशन’ की स्थापना की है, जिसके तहत वह दो कार्यक्रम ‘सिम्पली ब्लड’ और ‘चेंज विद वन मील’ चलाते हैं। उन्होंने दावा किया कि 29 जनवरी, 2017 को शुरू किया गया ‘सिंपली ब्लड’, दुनिया का पहला वर्चुअल रक्तदान मंच है जो एक ही समय पर रक्तदाताओं और इसके जरुरतमंदों को एक साथ लाता है।

वर्मा ने कहा, ‘चेंज विद वन मील’ के तहत किसी भी व्यक्ति को 10 रुपये में भरपेट भोजन परोसा जाता है।