BSF जवानों ने खेत से लावारिस एयरगन किया बरामद

कांकेर

रावघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम भैंसगांव में एक खेत की मेड़ से लावारिस हालत में एक बंदूक बरामद की गई है। यह शिकार के लिए उपयोग में लाए जाने वाली एयरगन है, लेकिन नक्सल संवेदनशील इलाके में लावारिस हालत में इस तरह एयरगन के मिलने से मामला संदिग्ध हो जाता है। रावघाट पुलिस लावारिस एयरगन को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ 162वीं बटालियन के जवान सोमवार सुबह ग्राम भैसगांव के जंगल की ओर सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान जवानों को भैसगांव के जंगल में लाटापारा निवासी गरचु राम उसेंडी के खेत के मेड़ से संदिग्ध एयर गन मिली। जिसे बीएसएफ के जवानों ने बरामद कर रावघाट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

उल्लेखनिय है कि कुछ दिन पहले ही अंतागढ़ में दो युवक एक आॅटोमेटिक देशी पिस्टल लहराते हुए पकड़े गए थे। पूछताछ में दोनों युवकों ने उक्त पिस्टल चारगांव के जंगल से मिलना बताया था। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है। वहीं इससे पहले लकड़ी के नकली बंदूक भी पुलिस बरामद कर चुकी है। जिसका उपयोग कर नक्सली अपने आतंक-भय के साम्राज्य को बनाये रखने में करते रहे हैं। संभवत: नक्सली आस-पास के इलाकों में बरामद संदिग्ध एयर गन दिखाकर अपनी गतिविधि चलाते रहे हो, इस दौरान जवानों के सर्चिंग में अपनी ओर आता देखकर संदिग्ध एयर गन को वही फेंककर फरार हो जाने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।