मासूम सृष्टि को लगा 16 करोड़ का जोलजेस्मा इंजेक्शन

बिलासपुर। दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप टू से ग्रसित 24 महीने की सृष्टि रानी को दिल्ली एम्स में डाक्टर शेफाली के साथ 10 सदस्यीय टीम ने 16 करोड़ का जोलजेस्मा इंजेक्शन लगाया दिया गया है। डाक्टरों के मुताबिक अब धीरे-धीरे सृष्टि की हालत में सुधार आता जाएगा।
सृष्टि के पिता सतीश कुमार रवि ने बताया कि इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन जोलजेस्मा को खरीदने के लिए 16 करोड़ रुपये की व्यवस्था एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) ने तीन माह पहले ही कर दी थी। इसके बाद स्विजरलैंड के नोवार्टिस कंपनी से इंजेक्शन मांगने की प्रक्रिया पूरी करने में समय लग गया। एम्स दिल्ली में गुरुवार की सुबह ही जोलजेस्मा इंजेक्शन पहुंचा। बच्ची का इलाज कर रहे डाक्टरों ने तत्काल सृष्टि को इंजेक्शन देने का निर्णय लिया। दोपहर में एम्स की डा. शेफाली समेत 10 सदस्यीय टीम ने सृष्टि को इंजेक्शन लगाया है। यह इंजेक्शन लगने के बाद सृष्टि का जीवन सामान्य होने की उम्मीद बढ़ गई है। इंजेक्शन लगने के बाद एम्स के डाक्टरों ने बताया कि सृष्टि को तीन माह तक आइसोलेशन में रहना होगा। इस दौरान धीरे धीरे इंजेक्शन असर करेगा और उसकी हालत पर लगातार नजर रखनी होगी। उसे जरूरी दवा भी दी जाएंगी। मौजूदा स्थिति में सृष्टि वेंटिलेटर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *