जशपुर, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा और जांजगीर में वायरोलॉजी लैब के लिए ICICI फाउंडेशन ने प्रदान की मशीनें

रायपुर। प्रदेश के चार जिला मुख्यालयों में वायरोलॉजी लैब की स्थापना में आईसीआईसीआई फाउंडेशन सहयोग कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में आज फाउंडेशन द्वारा वायरोलॉजी लैब के लिए स्वास्थ्य विभाग को मशीनें प्रदान की गईं। आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत कुल एक करोड़ रूपए लागत की तीन आरटीपीसीआर मशीनें, तीन ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीनें और एक लेमिनार एयर फ्लो मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। ये मशीनें रायपुर मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब सहित जशपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर और दंतेवाड़ा में नए स्थापित हो रहे लैबों में स्थापित की जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इस सहयोग के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में आईसीआईसीआई बैंक शुरूआत से ही राज्य शासन का सहयोग कर रहा है। इससे पहले भी उनके द्वारा कोविड अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर, ऑक्सीजन एक्सट्रेक्टर, डाइलिसिस मशीनें व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। कोरोना काल में आईसीआईसीआई फाउंडेशन और बैंक द्वारा करीब छह करोड़ रूपए के संसाधन मुहैया कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं की अधोसंरचना बदल रही है। इस वैश्विक महामारी के कारण स्वास्थ्य क्षेत्र की व्यवस्थाओं में बहुत कम समय में ही बड़े बदलाव हुए हैं।
सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए लगातार हर तरह के संसाधन बढ़ाएं जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए आगे भी आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा सहयोग मिलता रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए। इस दौरान वायरोलॉजी लैब के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन और आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *