जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ का गाना इन राहों में रिलीज

बॉलीवुड फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ का गाना इन राहों में रिलीज हो गया है। फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू करेंगे।

द आर्चीज’ का गाना इन राहों में रिलीज हो गया है। ‘इन राहों में’ को अरिजीत सिंह ने गाया है, इसे जावेद अख्तर ने लिखा है और शंकर-एहसान-लॉय ने इसे संगीतबद्ध किया है। अरिजीत सिंह ने कहा,’द आर्चीज़’ के संगीत और ‘इन राहों में’ गाने पर काम करना अद्भुत रहा। जोया अख्तर, शंकर-एहसान-लॉय और जावेद अख्तर के साथ एक बार फिर काम करना, एक बहुत बढ़िया अनुभव था। गाने में हममें से हर एक का थोड़ा-थोड़ा अंश है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

जोया अख्तर ने कहा,अरिजीत सिंह निश्चित रूप से भारतीय संगीत क्षेत्र के महान लोगों में से एक हैं। वह एक गीत को इस तरह से जीवंत करते हैं जो उनके लिए खास है। मैं बहुत उत्साहित हूं कि आखिरकार हमने इस एल्बम पर सहयोग किया है और वह द आर्चीज़ का हिस्सा है।

‘इन राहों में’ का उनकी गायकी बहुत खास और बहुत खुशनुमा है। मैं उनके फैंस द्वारा इसे सुनने का इंतजार नहीं कर सकती। ‘द आर्चीज’ फिल्म की कहानी कॉमिक बुक कैरेक्टर आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है।’द आर्चीज’ 07 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘द आर्चीज’ शरद देवराजन और रीमा कागती द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाई गयी है।

स्पाई थ्रिलर फिल्म में बेटी सुहाना खान के साथ काम करेंगे शाहरूख खान

मुंबई
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्पाई थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आ सकते है। सुहाना खान फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रख रही है। शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के एक साथ फिल्म में होने की खबरें भी कुछ महीनों पहले आई थीं। चर्चा है कि दोनों जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

सुजाय घोष इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। सुजाय लेखन के स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि शाहरूख और सुहाना दिसंबर के अंत में इस अनाम फिल्म की स्क्रिप्ट को साथ पढ़ने बैठेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी के अंत या फिर फरवरी की शुरुआत में शुरू हो सकती है।

23 नवंबर को रिलीज होगा रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर

मुंबई
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म की रिलीज डेट बेहद नजदीक है और ऐसे में फैंस ‘एनिमल’ के ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस को गुड न्यूज देते हुए फाइनली ‘एनिमल’ के मेकर्स ने इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं रणबीर कपूर की इंटेंस मूवी का ‘एनिमल’ किस दिन रिलीज होगा.संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फाइनली ‘एनिमल’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया.

उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर करते हुए ‘एनिमल’ की ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंस की है. उन्होंने लिखा, 23 नवंबर को ट्रेलर. वहीं ‘एनिमल’ की ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. बता दें कि हाल ही में दुबई में बुर्ज खलीफा पर ‘एनिमल’ का टीजर जारी किया गया था. इस खास पल के लिए रणबीर कपूर और बॉबी देओल भी पहुंचे थे.

दुनिया की सबसे बड़ी इमारत पर ‘एनिमल’ का टीजर देख रणबीर और बॉबी हैरान नजर आए थे. वहीं रणबीर कपूर ने तो इस स्पेशल मोमेंट को अपने फोन के कैमरे भी भी कैद कर लिया था.वहीं ‘एनिमल’ की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी. अब ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.