CBSE नेशनल बॉस्केटबॉल चैपियनशिप DPS चैंपियन

राजनांदगांव

दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप डीपीएस राजनांदगांव ने युगान्तर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव को 75-65 अंकों से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा लिया वहीं युगान्तर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव को उप विजेता के खिताब से संतुष्ट हो पड़ा।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुशील कोठारी निदेशक युगान्तर पब्लिक स्कूल विशिष्ट अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह सीबीएसई आब्जर्वर एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थिति में विजेता उप विजेता तथा खिलाडि?ों को ट्राफी तथा पुरूस्कार प्रदान किये।इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत शाला के निदेशकगण एवं प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने पुष्प गुच्छ से किया।

खेल के विभिन्न पहलुओं पर विशेष स्थान प्राप्त करने वाले मोस्ट वैल्युबल प्लेयर साहिल युगान्तर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, बेस्ट प्लेयर अदम्य गर्ग दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, बेस्ट रिबाउन्डर शिबु कुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, बेस्ट डिफेन्डर प्रिंस सेन्ट्रल एकेडमी पुलिस लाईन कोटा, बेस्ट स्कोरर गौतम पाल एनीबिसेंट स्कूल इंदौर, बेस्ट फेयर प्ले संस्कार स्कूल जयपुर, बेस्ट मॉर्च पास्ट इंडियन स्कूल मस्कट को दिया गया।

मुख्य अतिथि श्री सुशील कोठारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है। खेलना और खेल का दमखम रखने का प्रयास करना चाहिए इससे आज के समय में एक सार्थक कैरियर भी बना सकते है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहा इनकी प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति की आनोखी झलक दिख रही है जो विभिन्नता में एकता को दशार्ती है। उन्होंने डीपीएस परिवार की इस आयोजन को सफल बनाने में दिए गए योगदान की प्रसंशा की। वहीं श्री संतोष कुमार सिंह सीबीएसई आब्जर्वर ने कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा आगे बढ?े की सीख मिलती है। जीतने पर और अच्छा करने की और हारने पर गलतियों को सुधारने की भी सीख मिलती है।