सफाई अभियान में शामिल हुए महापौर, रोटरी क्लब की भी रही सहभागिता

कोरबा। स्वच्छता महाअभियान के के दौरान वार्ड क्र. 03 अंतर्गत आने वाले राताखार मजिस्द से होते हुए अटल आवास तक विशेष स्वच्छता ड्राईव चलाई गई। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में पैदल भ्रमण किया तथा वहाँ पर की जा रही साफ-सफाई कार्यो को देखा तथा स्वच्छता मित्रों का उत्साहवर्धन किया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने महाअभियान में भी अपनी सहभागिता दी तथा साफ-सफाई व जनजागरूकता संबंधी कार्यो में भागीदारी निभाई। इस मौके पर वार्ड पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी व वार्ड के नागरिकगणों ने भी सफाई कार्यो में सहयोग दिया।
यहॉं उल्लेखनीय है कि महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 10 फरवरी से 31 मार्च तक निर्धारित कार्ययोजना के तहत कोरबा शहर में स्वच्छता का महाअभियान संचालित किया जा रहा हैं। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने वार्ड क्र. 03 के विभिन्न मोहल्लों में किए जा रहे स्वच्छता महाअभियान के दौरान साफ-सफाई कार्यो को देखा तथा स्वच्छता मित्र का उत्साहवर्धन किया। इसी कड़ी में आज राताखार मजिस्द से होते हुए अटल आवास तक के मोहल्लों में स्वच्छता ड्राईव चलाई गई, इस दौरान नालियों की सतह से सफाई, सड़क के किनारे एवं नालियों में उगी घांस, बर्म व झाडिय़ों की सफाई, सी.एण्ड डी.वेस्ट का उठाव, उत्सर्जित कचरे व मलवे का तुरंत उठाव व परिवहन सहित अन्य स्वच्छता संबंधी कार्यो को विशेष अभियान के रूप में संपादित कराया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद रवि चंदेल उपायुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक उत्तम महंत, रोटरी क्लब के सदस्यों ने स्वच्छता मित्रों के साथ मिलकर सफाई का कार्य भी किया।
स्वच्छता महाअभियान के तहत विशेष साफ-सफाई कार्यो के साथ-साथ निगम के अधिकारियों, पी.आई.यू., स्वच्छता कमांडो व रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया, टीम के सदस्यों ने घर-घर पहुंचकर बस्तीवासियों से आग्रह किया कि वे घर से निकले हुए कचरे को सड़क, नाली में न डाले, सूखे व गीले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु आने वाली स्वच्छता दीदियों के रिक्शे में कचरे को डाले तथा अपने बस्ती व शहर की स्वच्छता एवं निगम के सफाई कार्यो में अपना सहयोग दें।
स्वयंसेवी संगठन रोटरी क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज भी निगम के स्वच्छता महाअभियान मे अपनी सक्रिय सहभागिता दी। क्लब के पदाधिकारी पारस जैन, विक्रम अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, नितिन चतुर्वेदी, मनीष अग्रवाल, प्रशांत मुरारका, पवन अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने साफ-सफाई कार्यो में हिस्सा लिया, जनजागरूकता टीम के हिस्सा बने तथा डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *