महापौर ने किया मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर का निरीक्षण

कोरबा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में पहुंचकर वहां पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित किए जा रहे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर का निरीक्षण किया, शिविर की व्यवस्थाओं को देखा, जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया, इलाज कराने आए मरीजों से चर्चा की, यूनिट में दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली तथा बेहतर रूप से शिविर संचालन के संबंध में अधिकारियों का आवश्यक मार्गदर्शन किया।
यहाँ उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही हैं। मोबाईल मेडिकल यूनिट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्लम बस्तियों में पहुंच रही है तथा इन यूनिटों के माध्यम से श्रमिकों की नि:शुल्क जांच व उनकी विभिन्न बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। आज महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में संचालित किए जा रहे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया, यूनिट की व्यवस्थाओं को देखा, जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा वर्तमान में कितने प्रकार की जांच की जा रही है एवं कौन-कौन सी दवाईयांॅ यूनिट में उपलब्ध है, इनकी बिन्दुवार जानकारी ली, यूनिट डॉक्टर व स्टाफ ने बताया कि वर्तमान में 41 प्रकार की जांच की सुविधा तथा 93 प्रकार की दवाईयांॅ भी यूनिट में उपलब्ध हैं। महापौर ने यूनिट शिविर में अपनी जांच व इलाज हेतु पहुंचे श्रमिकों से चर्चा की, उनकी बीमारी एवं यूनिट शिविर में किए गए इलाज की जानकारी ली।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा में पहली मोबाईल मेडिकल यूनिट 06 नवम्बर 2020 को पहुंची थी तथा वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में प्रथम शिविर लगाकर श्रमिकों की नि:शुल्क जांच व उनकी बीमारियों का नि:शुल्क इलाज प्रारंभ किया गया था। निगम क्षेत्र में 08 मोबाईल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से अब तक स्लम बस्तियों में 2831 एम.एम.यू. शिविर आयोजित किए जा चुके हैं तथा इन शिविरों के माध्यम से 212215 मरीजों का नि:शुल्क जांच व उनकी विभिन्न बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *