बाक्स आफिस पर ‘टाइगर-3’ का जलवा जारी, 3 दिन में 146 करोड़

बाक्स आफिस पर ‘टाइगर-3’ का जलवा जारी, तीन दिन में 146 करोड़

मुंबई
 सलमान खान की ‘टाइगर-3’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों के बाहर उमड़ रहे हैं। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।

यह सलमान खान और कैटरीना कैफ की जासूसी फिल्म का तीसरा भाग है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ थीं। पिछली दोनों फिल्मों की तरह तीसरा पार्ट भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है।

फिल्म ‘टाइगर-3’ ने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म के वीक डे के बावजूद सोमवार को घुड़दौड़ जारी रही। ‘सैक्निल्क’ ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर-3’ ने दूसरे दिन 57.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने महज दो दिनों में 102 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘बाहुबली-2’ समेत शाहरुख खान की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके बाद फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

फिल्म ‘टाइगर-3’ ने पहले और दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन कम कमाई की, लेकिन कलेक्शन का आंकड़ा जरूर अच्छा है। ‘सैक्निल्क’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर-3 ने तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का तीन दिन का कुल कलेक्शन अब 146 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में सलमान खान ने टाइगर (अविनाश सिंह राठौड़) का किरदार निभाया है और कैटरीना कैफ ने (जोया) का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है। इसमें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने कैमियो किया है। तीन दिन में अकेले भारत में करीब 146 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी यह फिल्म अगर पूरे हफ्ते इसी तरह कमाई करती रही तो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

करीना कपूर ने किया खुलासा, पांच साल तक सैफ के साथ लिव-इन रिलेशनशिप रही थीं

मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर कभी सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर तो कभी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। करीना के काम की जितनी चर्चा हुई, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी की भी चर्चा हुई। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की और करीना ने खुलासा किया कि शादी से पहले वह 5 साल तक सैफ अली खान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं।

वर्ष 2004 में अभिनेता सैफ अली खान ने पूर्वाश्रमी की पत्नी अमृता सिंह को तलाक दे दिया। तीन साल बाद सैफ की जिंदगी में करीना आईं। वर्ष 2007 में फिल्म ‘टशन’ में काम करने के दौरान सैफ और करीना को प्यार हो गया और कुछ साल बाद उन्होंने शादी कर ली, लेकिन इससे पहले दोनों पांच साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। करीना ने यह सभी बातें एक इंटरव्यू में कहीं। करीना कपूर ने कहा कि ‘हमने शादी की क्योंकि हम एक बच्चा चाहते थे। हम पांच साल तक लिव-इन में रहे। फिर हमने अगला कदम उठाया।

आगे बच्चों की परवरिश के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि हम दोनों के एक जैसा व्यवहार करते हैं। हम उन्हें वैसे जीने देते हैं, जैसे वे जीना चाहते हैं। वे अपना रास्ता खुद चुनते हैं। मेरी जिंदगी जो भी हो, मैं उनके सामने जीती हूं। मैं उनके साथ सबकुछ करना चाहता हूं। हमें खुश रहना चाहिए, तभी वे फलेंगे-फूलेंगे। इस बीच सैफ अली खान और करीना कपूर के दो बच्चे हैं। करीना ने वर्ष 2016 में तैमूर को जन्म दिया था। इसके बाद करीना ने वर्ष 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, इनका नाम जेह अली खान है।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी सना

मुंबई
 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया की राधिका मदान अभिनीत ‘सना’ 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहली बार प्रदर्शित होगी।

शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ), तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल करने के बाद, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘सना’ ऐस द्वारा निर्देशित है। फिल्म निर्माता सुधांशु सरिया और राधिका मदान की फिल्म सना भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी ।भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 54 वां संस्करण 20 से 28 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। ‘सना’ का प्रीमियर 23 नवंबर को ‘इंडियन पैनोरमा’ श्रेणी के तहत महोत्सव में किया जाएगा।

सुधांशु सरिया ने कहा, “इस साल बन रहे बेहतरीन सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरी फिल्म को चुना जाना कोई सामान्य सम्मान नहीं है और जब हमें यह खबर मिली तो पूरी टीम रोमांचित थी। हम आखिरकार आईएफएफआई में अपने प्रीमियर के साथ अपनी भारतीय यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए उत्साहित हैं और यह सुनने के लिए उत्सुक हैं कि हमारे पहले भारतीय दर्शक फिल्म के बारे में क्या सोचते हैं।

सुधांशु सरिया के प्रोडक्शन हाउस फोर लाइन फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘सना’ में सह-कलाकार सोहम शाह, शिखा तल्सानिया और पूजा भट्ट हैं।