ललिता समेत 3 नेताओं को कांग्रेस पार्टी ने किया 6 साल के लिए निष्कासित

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान के 4 दिन पहले ही कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। पार्टी ने एक ही दिन में 3 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशनुसार कांग्रेस नेत्री समेत तीन नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई हुई। ये निष्कासन 6 साल के लिए है। आदेश में लिखा है कि, ये तीनों नेता विरोधी पार्टी के गतिविधियों में शामिल थे। इसमें कांग्रेस नेत्री ललिता साहू, सत्येंद्र साहू और पीमन साहू शामिल है। बता दें कि, ये तीनों नेता ही बालोद जिले से है।