कुश के सोंटे खाये CM बघेल ने किया परंपरा का निर्वाह

दुर्ग

 दिवाली के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के जंजगिरी पहुंचे और गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हो कुश के सोंटे खाये और प्रदेश की खुशहाली के लिये पूजा अर्चना की।

हर साल की तरह इस साल भी गोवर्धन पूजा त्योहार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जंजगिरी में आयोजित गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंलग कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई। इस दौरान सीएम भूपेश गोंड समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।