शहर के ज्ञानी चौक में समाजसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

कांकेर। समाज सेवी संस्था जन सहयोग के सदस्यों ने आज अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में कांकेर शहर के दक्षिणी प्रवेश द्वार ज्ञानी चौक एवं पुराना नाका के आसपास ज़बरदस्त सफाई अभियान चलाया और चौक तथा यात्री प्रतीक्षालय, सड़क आदि को स्वच्छ कर दिया, जहां काफी समय से कचरे की शिकायत थी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि कांकेर शहर सुंदर शहर कहलाता था, किंतु हाल के वर्षों में जिला बनने के बाद आबादी तथा अतिक्रमण बढ़ जाने के कारण इस शहर को कचरे का ग्रहण लग गया, जिसे साफ सुथरा करने हेतु हमारी संस्था लगातार प्रयास कर रही है। हमारा आम जनता से मात्र इतना ही निवेदन है कि हमारे द्वारा साफ किए गए स्थानों को दोबारा कचरे से खराब ना होने दें, कचरा उचित स्थान पर डालें। अपने आसपास के स्थानों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें । आप में से जो भी हमारी संस्था से जुड़कर श्रमदान करना चाहें उनका भी हार्दिक स्वागत है । सब के सम्मिलित प्रयास से ही प्राकृतिक सौंदर्य से संपन्न कांकेर शहर सुंदर और अति सुंदर किया जा सकता है। आज के स्वच्छता अभियान में अजय पप्पू मोटवानी का साथ देने हेतु अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मशहूर वकील नरेंद्र दवे, लोकप्रिय आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ श्याम देव, समाजसेवी संजय मंशानी, अनुराग उपाध्याय, प्रमोद ठाकुर, संजय सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, राजेश चौहान, चरण यादव, प्रवीण गुप्ता, आशुतोष देव, चंद्र किशोर देव, शैलेंद्र देहारी आदि प्रमुख समाजसेवियों ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। जन सहयोग संस्था के इस प्रयास को घटनास्थल पर उपस्थित जनता एवं आने जाने वाली बसों तथा गाडिय़ों के यात्रियों ने भी बहुत सराहा। ज्ञातव्य है कि जन सहयोग संस्था द्वारा सन् 2013 से निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जो कांकेर शहर की दूध नदी, गढिय़ा पहाड़, प्रमुख तालाबों के अलावा आसपास के गांवों में भी चलाया गया है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *