छठवें दिन भी हुआ सांसद बघेल के घर का घेराव

नगाड़ा बजाते पहुँचे वैशाली नगर के कांग्रेसी, सीएसपी यादव को सौंपा ज्ञापन
भिलाईनगर। वैशालीनगर विधानसभा के भारी संख्या में उपस्थित काँंग्रेसजनों ने छठवें दिन सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव किया। जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, बी डी कुरैशी, भजन सिंह निरंकारी एवं ब्लाक अध्यक्ष केशव चौबे व प्रभाकर जनबन्धु के नेतृत्व में नगाड़ा बजाते हए सीएसपी अजित यादव को सांसद के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय पुल में चावल लेने की मांँग की गई। ज्ञापन में सांसद से अनुरोध किया गया कि, प्रधानमंत्री मोदी से बात कर छत्तीसगढ़ राज्य के चावल को केंद्रीय पुल में खरीदे और बोनस देने की अनुमति प्रदान करे। घेराव कार्यक्रम में मोहन लाल गुप्ता, मंगा सिंह, नीता लोधी, अरुण सिसोदिया, वाई के सिंह, नीलेश चौबे, हेमशंकर शर्मा, विजय साहू, अतुल साहू, आर एस शर्मा, जानकी साहू, समयलाल साहू, राजेश प्रसाद गुप्ता, परविंदर सिंह, अमित जैन, नीतिश कश्यप, कृष्णा देवांगन, नीलू निमेश, राजकुमार चौधरी, निरंजन बिसाई, सुभद्रा सिंह, रमाकांत देशलहरे, जी याकूब, गोविंद कोसले, बंटू शर्मा, एल एन सोनी, जोहन सिन्हा, चमन साहू, गफ्फार खान, दुर्गा साहू, जी राजू, शोषण लोगन, जानिसार अख्तर, शमशेर बहादुर कांचा, नरसिंह नाथ, ललित पाल, श्याम वर्मा, जय वर्मा, गिरी राव, नरेंद्र पिपरोल, विजय वानखेडे, लक्ष्मण देवांगन, महेंद्र साहू, निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राणा, बजरंगी लाल सिंह, नेहा साहू, मधु चौबे, रूपेश कुमार, अशोक रामटेके, शेख अब्दुल, चमन, एम राजकुमार, भरत लाल, यादव बाबूलाल सागर, रिंकू राजेश, राजकुमार बंजारे, ईश्वरी बढ़ानी, आनंद डोंगरे, लक्ष्मण मरकाम, कृष्णा सिंह, प्रेम सिंह, मधु साहनी, मोहम्मद आसिफ , बद्रीनाथ बघेल, विनय गुप्ता, जावेद खान, करीम खान, अनीश खान, अमीर अहमद, दुर्गेश ताम्रकार, मनोहर प्रकाश, गणपति कृष्णा देवांगन, अरुण प्रसन्न, सियाराम साहू, राजेंद्र महिलांग, अली हुसैन सिद्दीकी, सुशीला देवांगन, अनुसुइया मरकाम, विनोद बघेल, रूपनाथ साहू, जगत यादव, भूषण रामटेके सहित सैकड़ों की संख्या में काँंग्रेसजन उपस्थित थे। सांसद निवास घेराव के सातवें दिन 29 नवम्बर को साजा-धमधा विधानसभा के काँंग्रेसजन सांसद विजय बघेल को ज्ञापन सौपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *