नौकरी का झांसा देने वाले गिरोह के 5 गिरफ्तार

600 लोगों से 10 लाख वसूले
दो से नौकरी लगाने के नाम पर लिये थे 90 हजार
मुंगेली पुलिस द्वारा सांई ट्रस्ट के नाम से फर्जी नौकरी लगाने वाले गिरोह का भाण्डाफोड़
मुंगेली।
लगभग छह सौ गांव में आंगनबाडी कार्यकर्ता की तरह नौकरी लगाने के नाम पर प्रत्येक से 15 सौ रूपए लिये साथ ही दो से 90 हजार रूपए नौकरी लगाने के नाम पर लिये थे। शिकायत पर जांच में 5 को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे आज न्यायालय में पेश किया जायेगा। साथ ही कंपनी के हेड की भी पतासाजी की जा रही है दूसरी ओर एसडीएम ने कंपनी का कार्यालय दस्तावेजों के अभाव में सील किया।
जिले के पुलिस अधीक्षक डी.आर.आचला एवं एसडीओ पुलिस मुंगेली एस.आर.घृतलहरे को मुखबीर सुचना मिली थी गोविंद पेट्रोल पंप के पास साई ट्रस्ट के नाम पर कुछ फर्जी लोग भोले भाले ग्रामीण व्यक्तियों का फर्जी नौकरी लगाने के नाम पर रकम की वसुली कर रहे थे । सुचना पर तत्काल पुलिस कप्तान डी. आर.आचला द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली संजीव ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठीत कर प्रार्थिया प्रतिमा पात्रे निवासी गोपतपुर लिखित रिपोर्ट पर कार्यवाही वास्ते गोविन्द पेट्रोल पंप मुंगेली की ओर टीम रवाना किये थे। जहां साई ट्रस्ट के संचालकगण राम कुमार गंवर्ध ,भरत चौहान, रोहित चौहान, राहुल चौहान, लक्ष्मीकुमार पटेल एवं दिलिप सोनवानी सभी साथ मिलकर जीरो वर्ष से तीन वर्ष तक के बच्चों को पोषण आहार देने के नाम से एवं ग्राम पंचायत सहायिका के पद पर नियुक्ति पत्र देकर प्रार्थिया से 1500 रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया बाद में रामकुमार गंधर्व द्वारा सांई ट्रस्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 45000 रूपये एवं प्रार्थिया प्रतिमा पात्रे से व उनके भाई बहु से 45000 रूपये लेकर कुल 90000 रूपये की ठगी कर धोखाधडी किया गया है। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 114/2022 धारा 420,34 अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया, दौरान विवेचना के कथन प्रार्थिया गवाहन लिया गया एवं घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया एवं मुताबिक जप्ती पत्रक के रसीद व अन्य दस्तावेज जप्त की गई तथा विवेचना से आरोपी के विरूध्द अपराध सबुत पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।
पांच आरोपी सपडाए, अन्य की पतासाजी जारी
भरत चौहान पिता लक्ष्मीनारायण चौहान उम्र 38 साल,रोहित चौहान पिता तिहारू राम चौहान उम्र 36 साल दोनो साकिनान ग्राम गोदना थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा, राहुल चौहान पिता हेमलाल चौहान उम्र 28 साल साकिन ग्राम कोरकोरी थाना बिलाईगढ जिला बलौदाबाजार,लक्ष्मी कुमार पटेल पिता लोचन पटेल उम्र 22 साल साकिन ग्राम गोविंदा थाना बम्नीडीह जिला जिला जांजगीर,दिलीप सोनवानी पिता रामचन्द्र सोनवानी उम्र 38 साल साकिन सिलदहा थाना पथरिया जिला मुंगेली को विधिवत हिरासत में लेकर गिरफतार किया गया है। जिसे कल दिनांक 19.02.2022 को न्यायालय में पेश किया जायेगा
इस तरह से साई ट्रस्ट के नाम का उपयोग कर उक्त व्यक्तियों द्वारा मुंगेली जिले के अधिकतर ग्राम पंचायतों के भोले भाले पुरूषों एंव महिला को फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर 15-15 सौ रूपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लेकर लाखों रूपयों की फर्जीवाडा कर रकम उगाही की जा रही थी फर्जीवाडा गिरोह के सदस्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलो में भी फर्जीवाडा किया जा रहा था फर्जी गिरोह भोली भाली जनता को ठगी कर रकम वसूली करके भागने के फिराक में ही थे की इसकी सूचना पर आरोपियों के विरूध्द तत्काल अपराध कायम कर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक डी. आर. आचला के निर्देश में मुंगेली पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी में उप निरी. संजीव ठाकुर उप निरी. शिवकुमार कोसरिया सउनि बी.पी. बर्मन सउनि चितगोविन्द दुबे सउनि रामकुमारी यादव आरक्षक विकाश सिंह, योगेश यादव, टिकेश्वर ध्रुव, जलेश्वर कश्यप, देवेन्द्र नागरे, भेषज पाण्डेकर, बुंदेल पटेल की मुख्य भूमिका रही।
आईडी कार्ड एवं नियुक्ति पत्र भी जारी किया
आरोपी ठगों ने जिले के सैकडो गांवो से प्रत्येक गांव में एनजीओ में कार्यकर्ता बनाने 15 सौ रूप्ये रजिस्ट्रेषन के लिए लिए जिसके बाद कंपनी का नियुक्ति पत्र एवं आईडी कार्ड भी जारी किया गांव वालों में भ्रम था कि महिला बाल विकास से किसी तरह जुडे हुए है तथा कार्यकर्ता सहायिका की तरह उन्हे अवसर मिल रहा है ।
साईं ट्रस्ट उड़ीसा द्वारा मुंगेली में संचालित कार्यालय सील
बेबी फूड प्रोजेक्ट के लिए साईं ट्रस्ट उड़ीसा संस्था की ओर से गांव-गांव मे कुपोषित बच्चों के सर्वे के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला समन्वयक व सहायक महिला समन्वयक की भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे थे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत ने इसे गंभीरता से लिया और मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आईएएस) अमित कुमार को जांच के निर्देष दिए। निर्देष के परिपालन में अमित कुमार ने राजस्व अधिकारियों की टीम लेकर साईं ट्रस्ट उड़ीसा संस्था द्वारा मुंगेली में संचालित कार्यालय में दबिश दी और विधिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्यालय को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेष तक सील कर दिया। मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आईएएस) अमित कुमार ने बताया कि साईं ट्रस्ट उड़ीसा की संस्था द्वारा जिले में पंचायत स्तर पर दो कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी कर प्रत्येक पंचायत में दो महिला कर्मचारी की नियुक्ति हेतु 1500 रूपए लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस संबंध में जिला मुंगेली में स्थित साईं ट्रस्ट उड़ीसा के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 150 से 200 महिला साईं ट्रस्ट कार्यालय के पास मौजूद थीं एवं कार्यालय में 04 कर्मचारी कार्यरत थे। कार्यालय के इन सभी 04 कर्मचारियों से पूछताछ की गई, जिस पर उनके द्वारा संस्था के संचालन के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की अनुमति संबंधी जानकारी प्रदान नहीं की गई और न ही उनके द्वारा किसी भी प्रकार की विधिक दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। जिसके फलस्वरूप वैधानिक कार्यवाही हेतु साईं ट्रस्ट उड़ीसा द्वारा मुंगेली में संचालित कार्यालय को सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *