IRAD बेहतरीन कार्य पर जिले की सरहाना

बलरामपुर । आईआरएडी (समेकित सड़क दुर्घटना डेटाबेस) का राज्य में सुचारू रूप से संचालन की समीक्षा बैठक में बलरामपुर रामानुजगंज जि़ले की अच्छा कार्य करने पर जिले की सराहना की गयी।
आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) प्रोजेक्ट भारत सरकार के पुलिस सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक पहल है और इसे विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जाता है, जिसका उद्देश्य देश में सड़क सुरक्षा में सुधार करना है। एनआईसी और आई आई टी मद्रास संयुक्त रूप से अनुसंधान और विश्लेषण गतिविधियों के साथ-साथ आईआरएडी परियोजना के डिजाइन, विकास, प्रशिक्षण और कार्यान्वयन के लिए सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ में पूरे जिले में इस प्रोजेक्ट की शुरुवात 1 जुलाई 2021 से संचालन और आईआरएडी ऐप ट्रेनिंग की शुरुवात हो चुकी है। आईआरएडी से जुड़े सभी विभागों के लिए सिंगल यूनिट प्लेटफार्म है जिसमे दुर्घटना की जानकारी आसानी से प्राप्त किया जाता है।आईआरएडी ऐप में कोई भी नयी दुर्घटना की पूरी जानकारी को दुर्घटना स्थल पर जाकर एंट्री किया जाता है। उसके बाद पुलिस विभाग दुर्घटना से जुड़े वाहन का रिकवेस्ट परिवहन, जिस रोड में दुर्घटना हुई है उस विभाग को रिकवेस्ट भेजता है, और जुड़े जानकारियों को भरा जाता है। दुर्घटना से जुड़े मरीज की जानकारी स्वास्थ विभाग के डॉक्टर द्वारा ऐप में जानकारी भरा जाता है । इस ऐप में कोई मरीज हॉस्पिटल में आता है तो मरीज के सहयोगी टोकन काउंटर में मरीज का नाम रजिस्टर करवाता है उसी प्रोसेस को हॉस्पिटल के कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा मरीज की जानकारी ऐप में एंट्री करता है तथा तुरंत ही पास के पुलिस स्टेशन को ऐप के माध्यम से सूचित करता है।
राज्य स्तरीय बैटक में आईआरएडी प्रोजेक्ट छ.ग. के संजय शर्मा (एआईजी छ.ग., राज्य नोडल ऑफिसर) द्वारा को ऑनलाइन संचालन किया गया। इस बैठक में आईआरएडी से जुड़े बलरामपुर रामानुजगंज से उप नोडल अधिकारी राजेन्द्र साहू और सभी विभागों के नोडल ऑफिसर और जिलो के डीआरएम उपस्थित थे।
इस बैठक में सभी विभागों के मासिक कार्यो का अवलोकन किया गया जिसमे पाया गया कि,अब तक छ.ग में 7456 दुर्घटना हुई है। जिसमे से 7124 केस का आईआरएडी एप में एंट्री किया गया है। सरगुजा , कांकेर, बलरामपुर जिले का कार्य बहुत अच्छा रहा, बाकि बचे जिलो को बेहतर कार्य करने के लिए सूचित किया गया । परिवहन विभाग में 751 रिक्वेस्ट आई है जिसमे से 441 पूरा हुआ है।
इस विभाग से दुर्ग, बलरामपुर, धमतरी जिले का कार्य बहुत अच्छा रहा। रोड विभाग में 171 रिक्वेस्ट आई है जिसमे से 79 पूरा हुआ है। इस विभाग से दुर्ग, बलरामपुर, बेमेतरा जिले का कार्य बहुत अच्छा रहा। स्वास्थ विभाग छ.ग.में 984 हॉस्पिटल (सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल) है जिसमे से 718 हॉस्पिटल की आई डी बन गयी है ।इस विभाग से बालोद, बलरामपुर, बेमेतरा, दुर्ग, धमतरी जिले का कार्य बहुत अच्छा रहा। आईआरएडी ऐप को अच्छे से सुचारू रूप से संचालन के लिए छ.ग. राज्य के नोडल ऑफिसर ने सभी जिलो के जुड़े विभागों को कार्य करने के लिए अवगत कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *