छत्तीसगढ़ की 2 विधानसभा में BJP-कांग्रेस प्रत्याशी नहीं डाल सकेंगे वोट

रायपुर.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अंतर्गत आज मंगलवार को प्रथम चरण के चुनाव को लेकर मतदान जारी है। इसमें दो विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी अपने वोट नहीं डाल सकेंगे। दरअसल, ये स्तिथि राजनांदगांव और कवर्धा विधानसभा में है। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह का मतदान केंद्र क्रमांक 237 गर्ल्स स्कूल कवर्धा है। वे आज दोपहर साढ़े तीन बजे अपने परिवार के मतदान केंद्र में मतदान करेंगे।

कवर्धा में नाम दर्ज होने के कारण वे यहीं वोट डालेंगे। पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह कवर्धा के मूल निवासी हैं। इसी प्रकार कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर भी अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र में मतदान नही कर पाएंगे। उनका मतदान केंद्र रायपुर में है। वे मूलत रायपुर के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। 10 सीटों पर सात से तीन बजे तक मतदान होगा और बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इन 20 सीटों पर कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। कुल 40,78,681 मतदाता पहले चरण के चुनाव में उतरे 223 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।