टिम साउदी ने जड़ा ‘पंच’, न्यूजीलैंड ने तीसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका को पारी व 276 रनों से रौंदा

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को पारी और 276 रनों से रौंद दिया। इस शानदार जीत के बाद कीवी टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है। मेजबान न्यूजीलैंड ने मैच के पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 95 रन पर ढेर कर दिया था। इसके बाद उसने 482 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम को उसकी दूसरी पारी में 111 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी के लिए तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने 73 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। वहीं, काइल वेरेन ने 30 रन का योगदान दिया। मेहमान टीम के केवल 4 ही बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए। दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में ही 25 फरवरी से खेला जाएगा।
टिम साउदी ने लगाया पंच
अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दूसरी पारी में सिर्फ 35 रन पर पांच विकेट अपने नाम किए। साउदी ने अपने करियर में 14वीं बार पांच उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके साथ ही वह अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और इस मामले में उन्होंने सर रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साउदी के न्यूजीलैंड की धरती पर अब 202 विकेट हो गए हैं। उनके अलावा मैट हेनरी को दो सफलता मिली। हेनरी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया, जिन्होंने पहली पारी में सात विकेट चटकाने के अलावा 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 58 रन भी बनाए थे। नील वैगनर ने 2 और काइल जैमीसन ने एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *