छत्‍तीसगढ़ चुनाव में BJP-कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्‍या है अंतर, जानिए बड़ी बातें

रायपुर
छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के एक दिन बाद कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया है तो कांग्रेस ने मैनिफेस्‍टों को भरोसे का घोषणा पत्र बताया है।

भाजपा ने वादा किया है कि वह प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करेगी। साथ ही धान का समर्थन मूल्‍य 3100 रुपये देगी। वहीं कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ करने के साथ धान का समर्थन मूल्‍य 3200 रुपये देगी का ऐलान किया है।

आइए जानते हैं भाजपा और कांग्रेस के घोषणा की बड़ी बातें :

क्रमांक संख्‍या कांग्रेस की घोषणा भाजपा की घोषणा
1 धान खरीदी पर 3200 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्‍य धान खरीदी पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्‍य
2 छत्‍तीसगढ़ के युवाओं को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा छत्‍तीसगढ़ के युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरी
3 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का वादा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी
4 भूमिहीनों को हर साल मिलेगा 10 हजार रुपये भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये प्रति वर्ष
5 गैस सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी, महिलाओं के खाते में जमा होंगे 500 रुपये गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर