भारतीय मिक्स नेटबॉल टीम में छत्तीसगढ़ के 2 खिलाडियों का चयन

रायपुर

7 से 9 नवंबर तक पोखरा नेपाल में होने वाले मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी ऐश्वर्या पाठक एवं धीरेंद्र वर्मा का चयन हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी शुक्रवार को नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय हैं कि वर्ष 2022 में पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में आयोजित मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था, इसी आधार पर पाठक व वर्मा का चयन भारतीय टीम में हुआ है।