कर्णेश्वर मेला में उमड़ा जन सैलाब दूर दूर से आये देवी देवता

नगरी। ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर में मांघ पूर्णिमा में प्रतिवर्ष होने वाला मेला महोत्सव में गुरुवार को देव मड़ई का आयोजन हुआ।जिसमें हजारों दर्शनार्थियों सहित सीमावर्ती राज्य उड़ीसा ,बस्तर व अंचल के कोने कोने से आये आंगा देव सेकड़ो देवी देवताओं अपने पूरे स्वरूप डांग डोली बाना आदि लिये मन्दिर परिसर में मां खम्बेश्वरी देवी में माथा टेक जोहार भेट कर परम्परागत रूप से बाबा बालग़ीर के अगुवान व छिपली पारा के टिकरी वाली के मार्गदर्शन में मेला का ढाई परिक्रमा की जिनका कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता,संरक्षक कैलास पवार, उपाध्यक्ष राम प्रसाद मरकाम,रवि दुबे शिवकुमार परिहार, गगन नाहटा,नागेन्द्र शुक्ला,निकेश ठाकुर,कोमल श्रीमाली, मोहन पुजारी, योगेश साहू कलम सिंह पवार,उत्तम साहू ,छबि ठाकुर,रामभरोसे साहू ,भरत निर्मलकर,राम लाल नेताम,आदि पदाधिकारियो ने स्वागत सत्कार किया। साफ सुथरा मौसम होने से दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही ।पुलिस प्रशासन सुरक्षा ब्यवस्था में मुस्तेद रहे ,रेड क्रास के छात्र,छात्रोंओ ने व्यवस्था सम्भाली।दीपेश निषाद के नेतृत्व में भोजन शाला में भोजन परोसने में सहयोग प्रदान किया , जनसंपर्क विभाग ने राज्य सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई।मेले में लोगो ने मीना बाजार ,सर्कस ,झूला आदि का लुत्फ उठाया वही विभिन्न स्टालो में जमकर खरीददारी की जिससे दुकानदारो ने राहत की सांस ली।रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम पूनम विराट कृत रंग छत्तीसा का मंचन हुआ जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया,।पूर्व विधायक पिंकी ध्रुव, पुर्व विधायक श्रवण मरकाम,लखन ध्रुव, अमृत नाग आदि ने देवी देवताओं का स्वागत किया।ट्रस्ट के आनंदअवस्थी ,दीपक यदु,रामगोपाल साह, सचिन भन्साली,ललित निर्मलकर,टेश्वर ध्रुव,महेंद्र कौशल,नन्द कुमार नाग के एस श्रीमाली,राकेश चौबे, प्रताप सुरेशा, रवि ठाकुर,किशन गजेंद्र,रामगोपाल साहू पेमन स्वर्णबेर कमल डागा , प्रकाश बेस,छबि ठाकुर, नन्द यादव ,मिलेस्वर साहू,अश्वनी निषाद,प्रेमलता नागवंशी , होरी लाल पटेल,ईस्वर जांगड़े,महेंद्र धेनुसवक,सुनील निर्मलकर,बबलू गुप्ता तिहारु यादव, रवि भट्ट बंटी जैन,निखिल साहू,कुलदीप साहू अशोक देवांगन,अनुरुद्ध साहू ,हरीश यादव,आदि मेला ब्यवस्था में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *